आज कल एक इंसान चर्चा का विषय बना हुआ है. नाम है नोआ. नोआ का दावा है कि वह 2030 से आया है और 2018 में फंस गया है. (मतलब भविष्य से आया है और वर्तमान में फंस गया है). लाई डिटेक्टर टेस्ट में भी नोआ पास हो गया है. जिसकी वजह से सब हैरान हो रहे हैं.
ये सारी बातें आपको किसी हालीवुड फिल्म की कहानी लग सकती हैं लेकिन ये सच है
नोआ की माने तो नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच जंग होगी, जिसमें नॉर्थ कोरिया हार जाएगा. जिसके बाद दोनों देशों का विलय हो जाएगा और लोग इसे कोरिया के नाम ही जानेंगे.
नोआ के मुताबिक उसका मकसद आज की दुनिया को बचाना है ताकी वो भविष्य की दूनिया बचा सके. नोआ ने कुछ और भविष्य की बाते बताई हैं जैसे 2020 में फिर डोनाल्ड ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति बनेंगे. 2030 में एक मिस्टीरियस फिगर इलाना रेमिकी बनेंगी.
नोआ के बताया इंसान का मंगल ग्रह पर जाने का सपना 2028 में पूरा होगा. इंसान गूगल स्टाइल ग्लासिस पहनेंगे, तकनीक अगले लेवल पर पहुंच जाएगी. नोआ ने ये भी दावा किया है कि खतरनाक माने जानी वाली बीमारी कैंसर की दवाई भी आसानी से मिलेगी. बिटकॉइन की पॉपुलेरिटी बढ़ेगी और साथ ही सिक्कों को भी उतनी की तवज्जो दी जाएगी