श्रीदेवी की मौत पर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले बताया गया कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई है. फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहा गया कि उनकी मौत बाथटब में गिरकर डूबने से हुई. अब एक और खुलासा हुआ है. जिसने किया है उनका नाम है सुब्रमण्यम स्वामी. ये बीजेपी के सांसद भी हैं और प्रसिद्ध वकील भी.
सुब्रमण्यम स्वामी ने एएनआई को इस मामले पर अपना बयान दिया है, स्वामी ने कहा ‘हमें इंतजार करना चाहिए कि प्रोसिक्यूशन क्या तथ्य सामने रखते हैं. मीडिया में आ रहे तथ्य भरोसे लायक नहीं हैं. वह हार्ड लिकर नहीं लेती थीं, तो वह उनके शरीर में कैसे पायी गई? सीसीटीवी कैमरों का क्या हुआ? डॉक्टर अचानक मीडिया के समाने आ गए और उन्होंने कह दिया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई है.’
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का भी नाम लिया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘सिनेमा एक्ट्रेसेस का दाउद से जो रिश्ते रहते हैं, हमें उस पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए.’