कहने की जरूरत नहीं है कि अपने समाज में अंग्रेजी बोलने वालों को इज्ज़त की नज़रों से देखा जाता है. यह कहना भी ग़लत नहीं होगा कि अंग्रेजी दो तरह की होती है. एक वो जो हम बोलते हैं और दूसरी वो जो शशि थरूर बोलते हैं…
लेकिन खुद को दुर्गा देवी का अवतार बताने वाली राधे मां ने ऐसी अंग्रेजी बोली है कि अगर इसे शशि थरूर सुन ले तो चूहा मार दवा खा आत्महत्या ना कर लें.
दरअसल, राधे मां अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर गई थी. इसी दौरान अमृतसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. जहां उन्होंने भारी भरकम अंग्रेजी बोलनी शुरू कर दी. राधे मां ने कहा-
“हाय, मैं हूं राधे मां. मेरी प्रेचिंग यही है कि पहले मैं बिहाइंड द कर्टन थी. अब मैं फोरफ्रंट आई हूं. “अगर मुझे बोलने में कुछ गलत हुआ हो तो मैं सॉरी नहीं मांगूंगी.
इतनी मात्रा में अंग्रेजी बोलने के बाद राधे मां बुरी तरह से हंसने लगीं. मां की अंग्रेजी सुनकर भक्त भी लोट-पोट होने गए.
ये रहा वीडियो आप भी देख लो –