चाय और कॉफ़ी में कौन बेहतर है, इसकी बहस भी अकसर सुनने को मिलती रहती है. आज चाय Vs कॉफ़ी पर एक कविता सुनिए.
इस ख़ूबसूरत कविता को हुसैन हैदरी ने लिखा है.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक कॉफ़ी के कम ही चहीते हैं
दुनिया चाहे जो पी ले हिंदुस्तान में चाय ही पीते हैं
माना कॉफ़ी पीने वाले जो लोग हैं सोफ़ेस्टीकेटेड हैं
लेकिन एक प्याले का 200 रुपया देकर Frustrated हैं
चाय-कॉफ़ी कोई भी मुझे पूछे मैं नहीं झिझकता हूं
मैं साफ़-साफ़ कह देता हूं मैं चाय का शौक़ रखता हूं