भारत के कर्नाटक राज्य में एक पुराना शहर है नाम है हंपी. तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित यह शहर मध्यकालीन हिंदू राज्य विजयनगर की राजधानी हुआ करता था. किसी समय में यहां एक समृद्धशाली सभ्यता निवास करती थी. हम्पी का विशाल फैलाव गोल चट्टानों के टीलों में फैला है.
घाटियों और टीलों के बीच 500 से भी अधिक स्मारक चिह्न हैं. इनमें मंदिर, महल, तहख़ाने, जल-खंडहर, पुराने बाज़ार, शाही मंडप, गढ़, चबूतरे, राजकोष जैसी बहुत सी इमारते मौजूद है. यहां हर साल हज़ारों की संख्या में सैलानी आते हैं.
साल 2014 में हम्पी गूगल पर खोजी जाने वाली कर्नाटक की सबसे प्रसिद्ध जगह थी.
1500 के आस-पास यहां लगभग 5,00,000 निवासी रहते थे, और उस समय यह बीजिंग के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर था और यह पेरिस की तुलना में कुल 3 गुना बड़ा है.