कल वर्ल्ड वाटर डे था. पता था ना, नहीं पता था तो अब जान गए ना. बहुत बढ़िया. चलो अब पानी के बारे में कुछ और रोचक बातें भी जान लें लगे हाथ
1- सबसे पहले तो ये जान लें कि पानी दो तत्वों का मिश्रण हैः हाइड्रोजन और ऑक्सीजन। तभी तो इसका फॉर्मूला है- H2O
2- आज तक धरती पर पानी की एक बूंद भी न घटी है, न ही बढ़ी है। मतलब, कि आज भी पृथ्वी ग्रह पर उतना ही पानी है, जितना कि इसके बनने के वक्त था.
3- धरती पर मौजूद 97 फीसदी से ज्यादा पानी इंसान के पीने लायक नहीं है.
4- इस 97 फीसदी पानी ने धरती की करीब 70 फीसदी जगह घेर रखी है.
5- हमारे यानि इंसान के शरीर में भी करीब 50- 65 फीसदी पानी होता है। जबकि एक बच्चे के शरीर में इसकी मात्रा 80 फीसदी तक हो सकती है.
6- अगर हर सेकंड पर टूंटी से एक बूंद पानी गिरे तो सालभर में 3 हजार गैलन पानी वेस्ट हो चुका होगा.
7- पानी का रंग हल्का नीला होता है.
8- बर्फ के लिए गर्म पानी ठंडे के मुकाबले ज्यादा जल्दी जमेगा.
9- पूरी तरह से साफ पानी में बिजली पास नहीं होती.
10- पानी की बोतल पर जो एक्सपायरी डेट लिखी होती है, वह बोतल की होती है न कि पानी की.