Computer के कीबोर्ड पर दिन भर उंगलियां पिटते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि कीबोर्ड के शब्दों का क्रम QWERTY में क्यों होता है? नहीं पता तो अब जान लें…
साल 1874 में रेमिंटन एंड संस ने पहला टाइपराइटर बनाया था. जिसका नाम रखा गया रेमिंटन नंबर 1, यह टाइपराइटर क्रिस्टफर शोल्स द्वारा डिजाइन किय गया था.
इस कीबोर्ड को पहले शब्दों के क्रम में ही अरेंज किया गया था. लेकिन एक जैसे शब्द साथ होने की वजह से बटन एक-दूसरे से टकराते और जाम हो जाते। जिसकी वजह से जल्दी Type करना नामुमकिन था जिस वजह से काम करने में परेशानी आने लगी. पहले के टाइपराइटर में बैकस्पेस का बटन भी नहीं था.
जिसके बाद क्रिस्टफर शोल्स ने दिमाग लगाया और QWERTY ऑर्डर में कीबोर्ड को ऑर्गनाइज कर दिया. QWERTY ऑर्डर में होने के बाद जल्दी Type बेदह आसान हो गया. ये देख लें QWERTY से पहले, ABCD वाले Keyboard ऐसे दिखते थे.