खबर पढ़ने से पहले ये वीडियो देख लें….
Steven Smith heads back to Australia pic.twitter.com/HAesAIhzSd
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 28, 2018
देखा, ये स्टीव स्मिथ हैं. इनके उपर एक साल का बैन लगा है. वजह बताई गई बॉल टेम्परिंग. लेकिन क्या ये इतना बड़ा अपराध है! कि इनके साथ ऐसा बर्ताव किया जाए.
दरअसल, कल स्मिथ जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट से जब वापसी की फ्लाइट पकड़ने के लिए गए थे. इस दैरान उनको ऐसी सिक्युरिटी में ले जाया जा रहा था जैसे कोई आतंकवादी हो.
एयरपोर्ट पर जमा भीड़ चिल्ला रही है- चीटर… चीटर…पत्रकार पूछ रहे है कि लोग आपको चीटर बोल रहे हैं, आपको कैसा लग रहा है? इस दौरान स्मिथ एकदम मौन, कोई जवाब नहीं बस आगे बढ़ते गए.
बता दें कि स्मिथ ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी गलती मानी थी कि उनकी लीडरशिप में ये बहुत बड़ी गलती हुई है और आगे से ऐसा कभी नहीं होगा. और उससे भी बड़ी बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जांच में पाया था की बॉल टेम्परिंग की रणनीति स्मिथ ने नहीं बल्की डेविड वॉर्नर ने बनाई थी उसके बावजूद स्मिथ के साथ ऐसा व्यवहार, ये सही नहीं लगता!