एक सवाल बहुत दिनो से उठ रहा था. क्या आप का आधार डेटा सुरक्षित है? जवाब मिल गया है. जिसने जवाब दिया है, उनका नाम है केके वेणुगोपाल. ये अटॉर्नी जनरल के पद पर विराजमान हैं.
इनकी माने तो आधार डेटा पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि इसका डेटा पांच फुट मोटी और 13 फुट ऊंची दीवार के पीछे रखा गया है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की ख़बर के अनुसार अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ से आधार सुरक्षा संबंधी सवाल पर ये जवाब दिया है. इतना ही नहीं आधार का बचाव करते हुए वेणुगोपाल ने कहा, ‘इससे सब्सिडी, सेवाओं और लाभ के लिए वास्तविक लोगों की पहचान में मदद मिलेगी और फर्जी पैनकार्ड जैसी समस्याएं खत्म होगी। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की गड़बड़ियां भी इससे दूर होंगी।’
आधार की सुरक्षा को लेकर महोदय के इस जवाब पर ट्विटर वाले मजे लेना शुरू कर दिए. एक यूजर्स ने लिखा कि, ‘केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि आधार की सुरक्षा में सावधानी बरती जाएगी, डेटा केंद्र की दीवार 13 ऊंची और पांच फुट चौड़ी है.
In Supreme Court today:
Govt:
Will demonstrate safety precautions of Aadhaar. Our data centre has walls that are 13 feet high, 5 feet wide.Speechless. #Aadhaar
— Name can be blank (@shubHASHISH) March 21, 2018
AG KK Venugopal to SC: Data collected under #aadhaar is secure. It’s kept in a building that has 10 ft thick walls. @htTweets
— bhadra sinha (@BhadraSinha) March 21, 2018
AG KK Venugopal to SC: Data collected under #aadhaar is secure. It’s kept in a building that has 10 ft thick walls. @htTweets
— bhadra sinha (@BhadraSinha) March 21, 2018