मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों बटोरते रहते हैं. एक बार फिर जनाब ने कुछ बोला है.
Aaj humari maa aur beheno ne jaloos mein hissa lekar zalim hukumat ko paigam diya aur hum naujawaon ko aur buzurgon ko paigam diya ki aapko bhi khada hona hoga Shariat ke liye: Asaduddin Owaisi, AIMIM in Pune #TripleTalaqBill pic.twitter.com/PtUzdPnpBz
— ANI (@ANI) March 10, 2018
एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा नाथूराम गोडसे को भारत का नंबर1 आतंकवादी है. ओवैसी ने कहा उन्हें इस बात के लिए पुलिस नोटिस भेजती है तो भेजे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस जनसभा में ओवैसी ने कहा कि हमने कभी मुल्क का सौदा नहीं किया था और न ही करेंगे. 70 सालों से हमें डराया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि किसने मारा था महात्मा गांधीजी को, इसपर नोटिस देंगे मेरे को आप, मैं पुलिस से पूछना चाहता हूं कि क्या आप मुझको नोटिस देंगे, मैं गोडसे के खिलाफ बोलूंगा,
हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा नंबर वन टेरेरिस्ट नाथूराम गोडसे था, तुम नोटिस दोगे मुझे, दो नोटिस मुझे, नाथूराम गोडसे कौन था.” ओवैसी के इस बयान पर जनसभा में मौजूद लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए.