सनी लियोनी को कौन नहीं जानता. खासकर युवा वर्ग. आपने बहुत से लोगें के फोन, लैपटॉप में इनका वालपेपर भी देखा होगा. लेकिन अब सनी लियोनी को खेतों में भी देख सकते हैं.
मामला आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बांदा किंदी पाले गांव का है. जहां गांव के 45 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी काफी चर्चा में हैं. जिसकी वजह से चर्चा में उनका नाम है सनी लियोनी. हाल ही में रेड्डी ने अपने 10 एकड़ की फसल को लोगों की नजर से बचाने के लिए वहां पर सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है.
इस पोस्टर में सनी लियोनी ने लाल रंग की बिकिनी पहनी हुई है. पोस्टर में जो लिखा है वो और भी मजेदार है. पोस्टर में वहां की भाषा में लिखा है “ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा” इसका हिंदी में मतलब होगा “मुझसे जलन महसूस नहीं करना”
रेड्डी के इस नायाब तरीके को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ हो रही है. हर कोई उनके इस अनोखे कदम को देखकर हैरान है. इस पोस्टर की फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद से ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.