नंगे पैर, टूटी चप्पलें, पैरों से निकलता खून, चलते-चलते पत्थर हो चुके पैर, लेकिन हौसला बुलंद. ये तस्वीरें हैं महाराष्ट्र के किसानें की. जो नासिक से 180 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए मुंबई पहुंचे हैं.
With blisters in the foot.. hunger in their eyes our farmers have walked seeking #fairplay #dignity …this is the Truth because of your Lies and failed promises .. will you give them justice as they knock at your door… before they rise to knock you out #justasking pic.twitter.com/6lry7X0wz1
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 12, 2018
Heavy security in south #Mumbai; #Police say they won’t let #farmers march from Azad Maidan. #Farmerslongmarch #FarmersMarchToMumbai https://t.co/fFlnE7th9w pic.twitter.com/G8vU9FNW57
— HTMumbai (@HTMumbai) March 12, 2018
6 मार्च को नासिक से महाराष्ट्र के 25,000 किसानों से शुरू हुए इस आंदोलन में अब तक कई किसान संगठन शामिल हो चुके हैं और अब इनकी संख्या 35,000 से उपर है. इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं और आदिवासी क्षेत्र के किसान भी शामिल हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 12 मार्च यानी आज से ये महाराष्ट्र विधानसभा घेरने वाले हैं.
फिलहाल ये सभी मुंबई में सायन के के.जे. सोमैया मैदान में जुटे हैं. राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करने का वादा किया लेकिन किसान विधानसभा के घेराव पर अड़े हुए हैं. शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस समेत अन्य दल किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.
वहीं विधानभवन में किसानों के प्रतिनिधिमंडल और सभी राजनैतिक पार्टियों के बीच मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग का नेतृत्व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं.
#Flash: Meeting with delegation of farmers and all political parties begins at Vidhan Bhawan under the chairmanship of Maharastra CM Devendra Fadnavis.
— ANI (@ANI) March 12, 2018