पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाक़ान अब्बासी अमेरिका की निजी यात्रा पर निकले थे. जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम अब्बासी को सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा. इस दौरान उनको भी आम लोगों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाना पड़ा. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान समाचार चैनलों पर इस वीडियो प्रमुखता से दिखाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें बैग और कोट लेकर सिक्यॉरिटी चेक से बाहर निकलते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन को देखने के लिए वहां गए थे, जहां एयरपोर्ट पर उनके साथ यह घटना हुई.
बता दें कि अमेरिका पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली रक्षा मदद रोक चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान की 7 कंपनियों पर अवैध रूप से परमाणु व्यापार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उसे बैन कर दिया. वहीं अब खबर ये भी है कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने की सोच रहा है. ऐसे में ये घटना पाक-अमेरीका के बिगड़ते रिश्ते को और बिगाड़ सकता है.